मुंबई। Maharashtra News in hindi : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक दिन में वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये 65 फाइलों का को मंजूरी दे दी और शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव गुट के इन दावों को खारिज कर दिया कि वह 'छुट्टी पर' हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, अपने गृह जिले सतारा के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विभिन्न विभागों की 65 फाइलों को मंजूरी दी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने राहत एवं पुनर्वास विभाग को बेमौसम बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तैयार रहने का भी निर्देश दिया।
गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री 'छुट्टी पर' हैं लेकिन शिंदे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके 'छुट्टी पर' होने की खबरें गलत हैं।
महाबलेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने गृह जिले आने के बाद विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं कभी छुट्टी पर नहीं जाता। आज, मैंने तपोला-महाबलेश्वर सड़क के काम की समीक्षा की, सड़क के एक खंड की आधारशिला रखी और हिल स्टेशन के बुनियादी ढांचे पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटकों को सभी सुविधाएं मिलें।"
इससे पहले मंगलवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया था कि शिंदे मुख्यमंत्री पद से हटने वाले हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma