शरद पवार की गुगली, बोले- पार्टी के नेता बने रहेंगे अजित पवार

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (11:34 IST)
Maharashtra Politics : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पार्टी में कोई फूट नहीं है और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने अलग राजनीतिक रुख अपनाकर राकांपा छोड़ दी है, लेकिन इसे पार्टी में फूट नहीं कहा जा सकता।
 
पवार ने बारामती में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात की। शरद पवार की बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक दिन पहले कहा था कि अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं।
 
बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने अजित पवार के बारे में कहा था, 'अब, उन्होंने एक ऐसा रुख अपनाया है जो पार्टी के खिलाफ है और हमने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।'
 
राकांपा में कोई फूट नहीं होने और अजित पवार के पार्टी नेता होने संबंधी सुले के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, 'हां, इसमें कोई संशय नहीं है।'
 
उन्होंने कहा कि कोई कैसे कह सकता है कि राकांपा में फूट है? इसमें कोई संशय नहीं है कि अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं।
 
उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल में फूट का मतलब क्या है? फूट तब होती है जब किसी पार्टी का एक बड़ा समूह राष्ट्रीय स्तर पर अलग हो जाता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ दी, कुछ ने अलग रुख अपना लिया... लोकतंत्र में निर्णय लेना उनका अधिकार है।
 
अजित पवार और 8 अन्य राकांपा विधायक 2 जुलाई को राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख