महाराष्‍ट्र सरकार पर खतरे के बादल! अमित शाह और शरद पवार की मुलाकात से अटकलें हुईं तेज

रविवार, 28 मार्च 2021 (21:27 IST)
मुंबई। वसूली मामले में घिरी राकांपा और महाराष्ट्र सरकार को लेकर तेज जांच और राजनीति के बीच गृह मंत्री अमित शाह और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्मा गया है। वैसे अमित शाह और शरद पवार कोई भी इस मुलाकात को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन शाह ने ऐसी मुलाकात का खंडन भी नहीं किया। 
ALSO READ: दिल्ली में हिरासत से भागा गैंगस्टर कुलदीप पुलिस मुठभेड़ में ढेर
एनसीपी ने किया खंडन : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने पार्टी प्रमुख शरद पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात का रविवार को खंडन किया। मलिक ने आरोप लगाया कि इस तरह की बातें करके "भ्रम" पैदा करना भाजपा का तरीका है। शाह और 
ALSO READ: Sachin Vaze को मीठी नदी ले गई NIA, मिले अहम सबूत
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से झूठी जानकारी है जो कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर फैलाई है। भाजपा कुछ भ्रम पैदा करना चाहती है। ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है। पवार का शाह से मिलने का कोई कारण नहीं है।
ALSO READ: Maharashtra Political Crisis: संजय राउत के बयान पर बोले अजित पवार, 'गठबंधन सरकार में किसी को स्थिति नहीं बिगाड़नी चाहिए'
राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें हैं कि शाह शनिवार को अहमदाबाद में शीर्ष उद्योगपति के आवास पर पवार और प्रफुल्ल पटेल से मिले हैं। शाह ने रविवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता में कथित मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि हर चीज़ को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी