32 दिनों बाद उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ, अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM
मुंबई। महाराष्ट्र में 32 दिनों के बाद उद्धव ठाकरे सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज सोमवार को होने जा रहा है। खबरों के अनुसार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के 36 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना और एनसीपी कोटे से 13-13 मंत्री जबकि कांग्रेस कोटे से 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
आज दोपहर 1 बजे ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। खबरों के अनुसार कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 28 नवंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के 2-2 मंत्रियों ने शपथ ली थी।