श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हिंसा प्रभावित घाटी में स्थिति का जायजा लेने और व्याप्त अशांति से बाहर निलकने के वास्ते रास्ते तलाशने के लिए ऑल पार्टी बैठक बुलाई है। घाटी में होते हिंसक प्रदर्शनों में 43 लोगों की मौत हो गई है और 3,400 लोग जख्मी हो गए हैं।
महबूबा ने इस बैठक की अध्यक्षता की है जिसमें उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह सहित कई मंत्रियों, विपक्षी कांग्रेस के नेताओं, निर्दलीय विधायकों और राज्य की अन्य सियासी पार्टियों के रहनुमाओं ने शिरकत की है।