सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने चोमू के निवासी आचार्य पंडित महेश शास्त्री, समाजसेवी ओम बर्रा एवं विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी का सम्मान किया। प्रो. रावत विश्वविद्यालय सभी का सम्मान का पटका पहनाकर, ट्रॉफी, डायरी एवं राष्ट्रगान का फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया।
आचार्य महेश शास्त्री एवं समाज सेवी ओम बर्रा के सानिध्य में 374 लोगों ने महाकुंभ में महास्नान किया। दोनों ही व्यक्ति समय-समय पर देश के अनेक प्रदेशों में धार्मिक आयोजन करवाने के साथ ही लोगों को तीर्थस्थलों की यात्रा करवाने जैसे कई सामाजिक कार्य करते हैं। शास्त्री और बर्रा को अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। गौरतलब है कि पंडित महेश शास्त्री राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उतराखंड, गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों में 108 कुंडीय 55 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, शिवशक्ति महायज्ञ, सहस्त्र चंडी महायज्ञ के साथ कई मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा करवा चुके हैं।
भुवनेश तिवाड़ी का सम्मान : प्रो. रावत ने विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आम जन के लिए की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया। भुवनेश ने कहा कि ये सभी सामाजिक सरोकार के कार्य माता-पिता के संस्कारों का ही परिणाम हैं। भुवनेश तिवाड़ी पिछले एक दशक से अधिक समय से राजस्थान में विभिन्न सगठनों के साथ मिलकर, प्रदेश के नामचीन लोगों को साथ लेकर चिकित्सा, शिक्षा, नारी उत्थान, गौ सेवा के लिए नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। सम्मान पाने वाले तीनों व्यक्तियों सिक्किम यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही शिक्षा की सराहना की।