ममता का भाजपा पर बड़ा आरोप, नेताओं के फायदे के लिए किया LIC के पैसे का इस्तेमाल
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (15:12 IST)
पूर्व वर्धमान। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा अपने कुछ नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए जीवन बीमा निगम (LIC) और राष्ट्रीयकृत बैंकों (Nationalised banks) में जमा लोगों के पैसे का इस्तेमाल कर रही है।
पूर्व वर्धमान जिले में एक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आम बजट को लेकर निशाना साधा और कहा कि बुधवार को बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।
बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई...कुछ लोगों को फोन करके उनसे कई हजार करोड़ रुपए (बाजार में) लगाने को कहा गया।
केंद्रीय बजट को झूठों से भरा करार देते हुए बनर्जी ने कहा कि 2024 में होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर केंद्र बडे़-बड़े दावे कर रहा है।