JP Nadda in Uttarakhand: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित गुंजी में सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों से मुलाकात की तथा कहा कि जवानों की वीरता और निष्ठा के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं।
नड्डा ने यहां सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों से बातचीत के दौरान उनसे सीमा क्षेत्र की सुरक्षा हेतु तैनात हथियारों व उपकरणों की जानकारी ली तथा उनकी हौसला अफजाई की। नड्डा ने जवानों के साथ मिठाई भी खाई। भाजपा के अध्यक्ष ने इस मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए दुर्गम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करने के उनके अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पूरा देश इन वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है। केंद्रीय मंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश की सुरक्षा के प्रहरी हैं। आपकी वीरता और निष्ठा के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से और पूरे देश की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता हेतु आपको आपकी उत्कृष्ट सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।
नड्डा का परंपरागत स्वागत : इससे पहले, गुंजी हैलीपैड पहुंचने पर नड्डा का स्थानीय लोगों द्वारा रंग संस्कृति की पगड़ी पहनाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इसके बाद, उन्होंने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से 'वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम' के तहत गुंजी गांव को पलायन से मुक्त करने तथा सीमांत गांव से पलायन कर गए स्थानीय लोगों को लुभाने के लिए पर्यटन क्षेत्र में रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी गोस्वामी ने बताया कि हमने मंत्री को पर्यटन से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत प्रस्तावित कार्यों तथा आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्राओं हेतु व्यवस्थाओं की जानकारी दी। हमने उन्हें ताजा तथा उच्च गुणवत्ता वाली पोल्ट्री तथा मांस आदि स्थानीय उत्पादों को सहकारी समितियों के माध्यम से अर्धसैनिक बलों को उपलब्ध कराने की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा, प्रदेश के दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा तथा आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी भी मौजूद रहे। बाद में नड्डा ने जोलिंगकोंग पहुंचकर आदि कैलाश चोटी के दर्शन भी किए। केंद्रीय मंत्री गुंजी के सेना अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
धामी ने किया स्वागत : इससे पहले, नड्डा देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाईअड्डा पहुंचे जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें 'हाउस ऑफ हिमालयाज' के उत्पाद भेंट किए। इस संबंध में धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'नड्डा जी को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद भेंट कर उन्हें हमारी मातृशक्ति और स्थानीय लोगों द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के विषय में अवगत कराया।'
Edited by: Vrijendra Singh Jhala