जिले के बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार रात यहां रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह हनुमान को सुरसा ने लंका जाने से रोकने की कोशिश की थी, उसी से शायद ममता बनर्जी प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम हैं, तो योगीजी हनुमान हैं।
पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक ने कहा कि जिस तरह सुरसा ने हनुमान को रोकने की कोशिश की थी, उसी तरह ममता ने भी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को पश्चिम बंगाल में उतरने नहीं दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मायावती, प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं के बारे में विवादित बयान दिए थे। ममता बनर्जी के बारे में उनका ताजा बयान रविवार को योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट और रायगंज में होने वाली जनसभा के लिए हेलीकॉप्टर उतारने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद आया है। (भाषा)