क्या है पूरा मामला : 12 अप्रैल 2016 को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी और इस मामले में अब तक 10 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के सामने दो आरोपियों ने बयान दिया था कि केन्या में हुई मीटिंग में ममता भी मौजूद थी। मीटिंग में ड्रग्स को कैसे हिंदुस्तान से लाया जाए और बाजारों में कैसे बेचा जाए जैसी कई बातों पर भी चर्चा हुई। केन्या में जो मीटिंग हुई थी उसमें विक्की गोस्वामी और कुछ और लोग थे। विक्की ममता का पति है। गोस्वामी कोलंबियन ड्रग लॉर्ड डॉ. अब्दुल्ला के टच में था।