प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला स्थित प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का आवास है। यहां राकेश सोनी नामक एक ऑटो चालक ने केरोसिन डाल अपने को आग के हवाले कर दिया। ऑटो चालक को बीच सड़क पर जलते देख मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाकर घायल को इलाज के लिए भेज दिया।
इसके बाद भी पुलिस का मन नहीं भरा तो उसने कुछ दिन बाद फिर से कार्रवाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर राकेश अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ ऑटो से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के घर पहुंचा और चलती ऑटो में ही खुद को आग लगा ली। आग लगते ही आटो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिसके बाद पुलिस ने किसी प्रकार से आग बुझाई।