आदमखोर भालू! छत्तीसगढ़ के कोरिया में दहशत

कीर्ति राजेश चौरसिया

गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (17:02 IST)
छत्तीसगढ़ के कोरिया में एक भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई,  जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 
कोरिया वनमंडल स्थित गेलहा पानी सर्किल में भालू के आतंक का मामला सामने आया है, जहां भालू एक आदमी और एक औरत को लेकर जंगल में चला गया है। भालू से जग साय नामक एक व्यक्ति ने उन्हें छुड़ाने की भी कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  बाद में 35 वर्षीय जग की मौत हो गई। भालू के हमले में मदनपुर निवासी वंसदारी पिता बुधराम की भी मौत हो गई। 
भालू ने तीन पुलिसकर्मियों को भी घायल कर दिया। चौकी प्रभारी PS ठाकुर ने वहां तक पहुंचकर एक व्यक्ति की जान बचाई है।  पूरे मामले पर वन विभाग के एसडीओ आरके साहू का कहना है कि भालू आदमखोर हो चुका है, जो अब बस के बाहर है। उसे मारने के लिए टीम बुलाई गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें