इच्‍छाधारी नाग की दुल्हन...! (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (15:18 IST)
छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के कसकेला गांव की एक छात्रा ने बड़ा ही विचित्र दावा किया है। 10वीं कक्षा की इस नाबालिग छात्रा ने इच्छाधारी नाग से शादी का दावा किया है। हालांकि इसमें सच्चाई दूर- दूर तक नहीं दिखाई देती।
इस छात्रा का कहना है कि दो सप्ताह पहले जब वह अपने कमरे में सो रही थी, एक इच्छाधारी नाग आया और उसने इंसान का रूप धारण कर लिया। इसके बाद नाग उसे अपने लोक ले ‍गया, जहां उसने लड़की की मांग में सिंदूर भरकर उसके साथ विवाह कर लिया और वापस धरती पर भेज दिया। 
छात्रा का यह भी कहना है कि जब नाग आया था तो वह बेसुध हो गई थी और जब जागी तो उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था। छात्रा का तो यह भी दावा है कि उसके माथे का सिंदूर अब मिटाने से भी नहीं मिट रहा है। इस घटना के बाद लड़की के मां-बाप झाड़-फूंक में जुट गए हैं। 
 
पता चला है कि लड़की के दावे की उस समय हवा निकल गई, जब कुछ लोगों ने पानी से उसका माथा धुलवाया। जैसे ही माथे पर पानी लगा उसका सिंदूर धुल गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें