सोशल मीडिया पर ओला के CEO से बहस
ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल के साथ कुणाल कामरा की सोशल मीडिया पर कई बार बहस हो चुकी है। , भाविश ने सोशल मीडिया पर ओला गीगाफैक्ट्री की एक फोटो साझा की थी। मगर इसके जवाब में कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की फोटो पोस्ट की। यह सभी स्कूटर सर्विस सेंटर पर खड़े थे। उन्होंने कंपनी के सर्विस सेंटर के हालात पर सवाल दागे। जवाब में भाविश ने कहा था कि अगर आपको इतनी ही फिक्र है तो आइए और हमारी मदद कीजिए। मैं आपके इस 'पेड ट्वीट' व असफल करियर से ज्यादा पैसे दूंगा। नहीं तो चुप रहिए। हमें असली ग्राहकों की समस्याओं को ठीक करने पर ध्यान देने दीजिए।