नई दिल्ली। विवादों के लिए चर्चित दिल्ली के मांस निर्यातक मोईन कुरैशी को शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलांड्रिंग के एक मामले में कुरैशी की तलाश का नोटिस जारी कर रखा था और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
समझा जाता है कि ईडी के अधिकारी काफी समय से कुरैशी से पूछताछ करना चाहते थे और उन्हें नोटिस भी भेजा था, पर वे शनिवार को उनके हाथ लगे हैं। ईडी के अधिकारी इस समय कुरैशी को दिल्ली में अपने कार्यालय में लाकर पूछताछ कर रहे हैं। एजेंसी ने उनके खिलाफ मनी-लांड्रिंग का मामला पिछले साल दर्ज किया था। कुरैशी पर कर चोरी और हवाला सौदों में शामिल होने के आरोपों में भी जांच चल रही है। (भाषा)