नसरल्ला के मारे जाने के बाद नेतन्याहू को लेकर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (17:18 IST)
Mehbooba Mufti calls Netanyahu a terrorist: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को श्रीनगर में कहा कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) एडॉल्फ हिटलर के बाद सबसे बड़े आतंकवादी हैं, क्योंकि यहूदी नेता ने फिलीस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में बदल दिया है।ALSO READ: नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर
 
महबूबा ने पूर्व में इजराइल के हवाई हमले में हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने की निंदा की थी और लेबनान तथा फिलीस्तीन के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द कर दिया था। उन्होंने पीटीआई की वीडियो सेवा से कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने नेतन्याहू के खिलाफ फैसला सुनाया है। इस (लेबनान में हमले) घटना ने साबित कर दिया है कि वे वास्तव में एक अपराधी हैं जिन्होंने फिलीस्तीन में हजारों लोगों की हत्या की है और अब लेबनान में भी वेी कर रहे हैं। इसकी कोई भी निंदा पर्याप्त नहीं है।ALSO READ: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का शव मिला, शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान, फिर कैसे हुई मौत
 
नेतन्याहू को हिटलर के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिटलर ने लोगों को मारने के लिए गैस चैंबर बनाए लेकिन नेतन्याहू ने फिलीस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में बदल दिया है जहां वे हजारों लोगों को मार रहे हैं। महबूबा ने कहा कि नेतन्याहू शासन के साथ संबंध रखने का भारत सरकार का फैसला गलत है।
 
उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी के समय से ही फिलीस्तीन के साथ खड़े रहे हैं। ऐसे शासन के साथ संबंध रखना और लोगों को मारने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों और ड्रोन की आपूर्ति करना, मुझे लगता है, एक गलत निर्णय है। हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला को शहीद बताने वाले उनके पोस्ट की भाजपा द्वारा आलोचना किए जाने संबंधी सवाल पर महबूबा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हत्या के खिलाफ देश में आक्रोश को देखना चाहिए।ALSO READ: नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर
 
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया ने कहा कि भाजपा मुझे क्या बताएगी? ये वहीं लोग हैं जो कठुआ में आठ साल की बच्ची के बलात्कारियों के साथ खड़े थे। वो दोषी आज अपनी सज़ा काट रहे हैं। मुझे बलात्कारियों का समर्थन करने पर उनके दो मंत्रियों को हटाना पड़ा।
 
उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) फिलीस्तीन के लोगों के लिए नसरल्ला के लंबे संघर्ष के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें देखना चाहिए कि कितने लोग कश्मीर, लखनऊ और देश के अन्य हिस्सों में बाहर आ रहे हैं और शहीद के लिए नारे लगा रहे हैं। उन्हें एहसास होना चाहिए उनकी सोच कितनी गलत है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख