Methamphetamine: मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा (India Myanmar border) पर 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की 'मेथामफेटामाइन' (Methamphetamine) की गोलियां जब्त की गई हैं। असम राइफल्स ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि संयुक्त टीम ने अवैध खेप ले जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और उन्हें रोक लिया। हालांकि, संदिग्ध सामान छोड़कर वहां से फरार हो गए। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की खेप जब्त कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।ALSO READ: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें नई कीमतें
'मेथामफेटामाइन' को 'आइस' या 'क्रिस्टल मेथ' के नाम से भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)