छेड़छाड़ से बचने के लिए नाबालिग ने लगा दी चौथी मंजिल से छलांग
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (18:06 IST)
मुंबई। नाला सोपारा में छेड़छाड़ से बचने के लिए एक 12 साल की नाबालिग बच्ची ने चार मंजिला इमारत की छत से छलांग लगा दी। छत पर छलांग लगाने वाला वीडियो भी वायरल हो गया है। घटना 3 अप्रैल की बताई जा रही है।
मुंबई के नाला सोपारा के अलकापूरी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक नाबालिग लड़की बिल्डिंग की छत से छलांग लगाती नजर आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक 35 वर्षीय व्यक्ति बच्ची को बहला-फुसला कर चार मंजिला बिल्डिंग की छत पर ले गया। वहां वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
खबरों के मुताबिक ऑटो रिक्शा चालकों ने धूप से बचने के लिए अस्थायी तिरपाल लगा रखी थी। नाबालिग सीधे उस तिरपाल पर गिरी। इससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन रीढ़ की हड्डी फेक्चर हो गया। पुलिस ने गुमनाम व्यक्ति के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया है।