ओडिशा में बीजू जनता दल के विधायक विजय शंकर दास अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे। जबकि वह महिला जिससे उनका विवाह होना था, वह पंजीयक कार्यालय में पहुंच गई थी। बाद में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
खबरों के अनुसार, तिरतोल के विधायक विजय शंकर दास (30) के खिलाफ अपनी ही शादी में नहीं आने पर शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। महिला ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वादा करने के बावजूद वह शुक्रवार को विवाह पंजीयक कार्यालय में नहीं आए।
गौरतलब है कि महिला और विधायक ने 17 मई को विवाह पंजीयक के कार्यालय में आवेदन किया था, हालांकि महिला अपने परिवार के साथ 30 दिनों के निर्धारित समय के बाद शुक्रवार को शादी की औपचारिकताओं के लिए वहां पहुंची, लेकिन विधायक विजय शंकर दास नहीं आए।
फोटो सौजन्य : इंस्टाग्राम