ओडिशा के सीएम भी हुए चिटफंड घोटाले का शिकार, लोगों से की सतर्कता की अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (16:28 IST)
chit fund scam: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने मंगलवार को दावा किया कि वे भी 'चिटफंड' (chit fund) घोटाले के पीड़ित हैं और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए 'पोंजी कंपनियों' (Ponzi companies) की गतिविधियों को लेकर सतर्क रहें। यहां राज्यस्तरीय राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए माझी ने यह बात कही।ALSO READ: केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली को 24 घंटे मिलेगा साफ पानी
 
मैं भी 'चिटफंड' घोटाले का पीड़ित हूं : मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी 'चिटफंड' घोटाले का पीड़ित हूं। 1990 और 2002 में 2 कंपनियों ने मेरे साथ ठगी की थी। उन्होंने कहा कि वे अपना धन वापस नहीं पा सके, क्योंकि पैसा वसूली की प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल थी।ALSO READ: IRCTC प्राइवेट ट्रेनों के विलंब पर नहीं देता हर्जाना, RTI से खुलासा
 
अपना अनुभव बताते हुए माझी ने कहा कि वे 'पोंजी फर्म' के 'एजेंट' की मीठी बातों में आ गए और उन्होंने कुछ योजनाओं में जमा करने के लिए रुपयों का इंतजाम कर लिया। उन्होंने कहा कि हालांकि जब परिपक्वता का समय आया तो मुझे वे कंपनियां मिली ही नहीं जिनमें रुपए जमा किए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अब काफी बदलाव आ चुका है, क्योंकि केंद्र ने उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी तथा ठगी रोकने के लिए नियम बनाए हैं और उन्हें मजबूती प्रदान की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी