गुजरात में पिछले 100 दिनों में हर रोज 2 से ज्यादा नाबालिगों का यौन शोषण

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (23:15 IST)
अहमदाबाद। देश के सबसे सुरक्षित राज्य माने जाने वाले गुजरात में नवंबर 2021 से 10 फरवरी तक के 100 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुजरात में हर दिन औसतन एक से ज्यादा हत्याएं होती हैं। 
 
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन 100 दिनों में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार की 269 घटनाएं पुलिस में दर्ज हुई और 235 नाबालिगों के साथ यौन शोषण की घटनाएं दर्ज की गईं। इस तरह हर दिन 2 से ज्यादा नाबालिगों के साथ रेप हुआ है, जबकि अपहरण की 545 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

गंभीर अपराध का केंद्र है सूरत : राज्य में सबसे गंभीर अपराधों में सूरत सबसे आगे है। सूरत में 100 दिनों में हत्या की 38 घटनाओं के मुकाबले अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में क्रमश: 21, 4 और 16 घटनाएं हुईं।

चार बड़े शहरों से ज्यादा 4 जिलों में जमीन हथियाने की शिकायतें : अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नवंबर 2021 से 100 दिनों में जमीन हथियाने की 25 शिकायतें दर्ज की गई हैं। पश्चिम कच्छ में सबसे अधिक 16, गांधीनगर और बनासकांठा में 14-14 और साबरकांठा में 10 घटनाएं दर्ज की गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी