महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21 लाख 21 हजार 119 हो गई है, 20 लाख 8 हजार 623 लोगों की अब तक रिकवरी हो चुकी है। अभी भी राज्य में 59 हजार 358 एक्टिव केस हैं।
मुंबई के धारावी में बढ़े केस : दूसरी ओर, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में एक महीने से अधिक समय बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को दोहरे अंक में पहुंची और 10 नए मामले सामने आए। बीएमसी ने यह जानकारी दी।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में धारावी में 10 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, 17 जनवरी को धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले सामने आए थे और तब से प्रतिदिन के मामले एक अंक में या शून्य ही रहे थे। अधिकारी ने बताया कि इलाके में कोविड-19 के 33 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।