मुंबई (महाराष्ट्र)। देश के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मीड डे मील की गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई के गोवंडी इलाके में एक सरकारी स्कूल में सामने आया है, जहां मीड डे मील के सेवन से दो बच्चों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए।
खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को मुंबई के गोवंडी इलाके में एक सरकारी स्कूल में बीएमसी की तरफ से एक मेडिकल कैंप लगाया गया था। मेडिकल कैंप में बच्चों को खून बढ़ाने वाली फोलिक एसिड की गोलियां दी गई थीं। गोलियों को खाने के बाद ही बच्चों को उल्टी, सिरदर्द और बेचैनी सी होने लगी।