पुलिस ने इन 6 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इन सभी लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।
खबरों के मुताबिक कालबादेवी स्थित बोमानजी मास्टर लेन में बने पांड्या मेंशन के मालिक के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पिछले 11 वर्षों में पानी के टैंकर वालों के साथ मिलकर करीब 73 करोड़ रुपए का पानी चुराया है।
पुलिस के अनुसार पांड्या ने बाद में यहां पानी के दो पंप लगवाकर अवैध बिजली कनेक्शन से पानी निकाला और टैंकर के मालिक व ऑपरेटर अरुण मिश्रा, श्रवण मिश्रा और धीरज मिश्रा की सहायता से बेचा। एफआईआर के मुताबिक साल 2006 से 2017 के बीच उन्होंने 73.19 करोड़ रुपए का ग्राउंड वॉटर बेचा गया।