मुंबई के धारावी में रिहायशी इमारत में आग, 3 बच्चों समेत 11 लोग बीमार पड़े

रविवार, 11 जून 2023 (17:43 IST)
मुंबई। मध्य मुंबई में धारावी की एक रिहायशी इमारत में रविवार को आग लग गई और इस हादसे में 3 बच्चों समेत 11 लोग श्वसन संबंधी समस्या के कारण बीमार पड़ गए। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि 90 फुटा रोड पर सात मंजिला इमारत में सुबह करीब 11 बजे आग लगी और उसे दोपहर 12.30 बजे तक बुझा दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि इमारत से कम से कम 70 से 80 लोगों को निकाला गया और उनमें से 7 महीने के एक बालक एवं दो अन्य बच्चे समेत 11 लोगों को धुएं के कारण बेचैनी महसूस हो रही थी।
 
अधिकारी ने कहा कि 6 पीड़ितों को नगर निकाय द्वारा संचालित सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष पांच का आयुष अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इमारत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और यह ‘प्रथम स्तर’ की आग थी।
 
अधिकारी ने बताया कि सायन अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की पहचान मुस्कान शेख (35), सात महीने के रिज़वान, रुखसाना शेख (26), फरहान (10), नादिया (पांच) और सना दलवी (27) के तौर पर हुई है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी