रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने आंध्रप्रदेश जाएगा केंद्र का 3 सदस्यीय दल

सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (21:57 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार आंध्रप्रदेश के एलुरु में चिकित्सा विशेषज्ञों के 3 सदस्यीय दल को भेज रही है जहां एक रहस्यमयी बीमारी से 300 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ALSO READ: Farmers' Protest LIVE Updates : भारत बंद को लेकर UP में हाईअलर्ट, CM योगी बोले- विपक्ष कर रहा है किसानों को गुमराह
आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले से ताल्लुक रखने वाले उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से इस बारे में बातचीत की। एलुरु में बड़ी संख्या में बच्चों समेत अन्य लोगों को इस रहस्यमयी बीमारी का पता चलने के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
 
उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर (आपात चिकित्सा) डॉ. जमशेद नायर, एनआईवी पुणे में विषाणु विज्ञानी डॉ. अविनाश देवश्तावर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में उप निदेशक डॉ. संकेत कुलकर्णी को एलुरु भेजा जा रहा है।
ALSO READ: Bharat Bandh : किसान नेताओं ने की शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील, राजनीतिक दलों से बोले- अपना झंडा घर छोड़कर आएं...
उपराष्ट्रपति को यह भी बताया गया कि एम्स के एक विष नियंत्रण दल ने रविवार को एलुरु के डॉक्टरों से इस मामले में बातचीत की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी