रांची। झारखंड विधानसभा के लिए नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसमें नमाज के लिए एक अलग कमरा आवंटित किया गया है। भाजपा ने इसका विरोध करते हुए हनुमान चालिसा के लिए जगह मांगी है।
झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा है कि हम नमाज के लिए कक्ष आवंटित किए जाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमें विधानसभा भवन परिसर में हनुमान मंदिर बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए।
भाजपा विधायक विरंची नारायण ने अल्पसंख्यक सदस्यों के लिए नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किए जाने के बाद से अलग-अलग धर्मों के लिए भी कमरे आवंटित किए जाने की मांग की है।
झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत चिंतित हूं, झारखंड के भविष्य को ले कर। एक तरफ कांग्रेस के विधायक खुलेआम तालिबान का समर्थन करते हैं! दूसरी तरफ विधानसभा में नमाज की कक्ष खोली जा रही और तीसरी हिंदी को हटा कर उर्दू को प्रथमिकता नियोजन नीति में दी जा रही ? किस दिशा में जा रहा झारखंड आप भी सोचें।