Uttarakhand crime news : उत्तराखंड में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार हमलावरों ने गुरुद्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी।
उधम सिंह नगर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मंजू नाथ ने बताया कि गोली लगने से घायल बाबा तरसेम सिंह को खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
क्या है नानकमत्ता साहिब की खासियत : नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित है। इसे सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की तपोस्थली भी कहा जाता है। यहां हर साल देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं।
बताया जाता है कि पीपल के जिस सूखे पेड़ को अपनी शक्ति से हरा भरा किया था, वह आज भी यहां मौजूद हैं। गुरुद्वारा साहिब में एक दूध वाला कुआं भी है जिसे गुरु नानक देव ने अपनी शक्ति से भरा था। यहां साल में 3 बार प्रकाश उत्सव का आयोजन भी किया जाता है।