2 रुपए महंगा हुआ नंदिनी का दूध, 50 मिलीलीटर मात्रा भी बढ़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 25 जून 2024 (15:49 IST)
nandini milk : कर्नाटक दुग्ध फेडरेशन (KMF) ने मंगलवार को दूध के दामों में 26 जून से वृद्धि करने की घोषणा की लेकिन यह भी कहा कि वह आधे और एक लीटर की थैलियों में 50 मिलीलीटर मात्रा बढ़ायेगी।
 
केएमएफ ने एक बयान में कहा कि चूंकि वर्तमान में फसल कटाई का मौसम है, इसलिए सभी जिला दुग्ध संघों के पास दूध का भंडारण प्रतिदिन बढ़ रहा है और वर्तमान भंडारण लगभग एक करोड़ लीटर है। इस पृष्ठभूमि में, हर थैली की कीमत में दो रुपए की वृद्धि की जा रही है तथा उपभोक्ताओं को हर आधा लीटर (500 एमएल) और एक लीटर (1000 एमएल) की थैली में 50 एमएल अतिरिक्त दूध दिया जा रहा है।
 
फिलहाल नंदनी की 500 मिली लीटर दूध की थैली का दाम 22 रुपये हैं। इस वृद्धि के बाद अब इस वृद्धि से 550 मिलीलीटर की थैली 24 रुपए में मिलेगी। इसी तरह 1000 मिलीलीटर दूध की थैली 42 रुपए में मिल रही थी, लेकिन अब 44 रुपए में 1050 लीटर दूध की थैली मिलेगी। नंदिनी ब्रांड के दूध की अन्य श्रेणियों के दाम भी बढ़ाये गये हैं।
 
अभी कुछ दिन पहले कर्नाटक सरकार ने ईंधन पर बिक्रीकर बढ़ा दिया था जिससे राज्य में पेट्रोल प्रति लीटर 3 रुपए एवं डीजल 3.5 रुपया महंगा हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी