नसीरुद्दीन शाह बोले, धर्म संसद की बातें गृह युद्ध जैसी

Webdunia
बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (10:58 IST)
मुंबई। जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि धर्म संसद में जो मुसलमानों के जनसंहार के लिए कह रहे हैं, वे गृह युद्ध कराना चाहते हैं।
 
नसीरुद्दीन शाह से जाने-माने पत्रकार करण थापर को दिए एक साक्षात्कार में हरिद्वार में धर्म संसद को लेकर विस्तार से बात की है। उन्होंने कहा कि अगर इन्हें पता है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं हैरान हूं। ये एक गृह युद्ध के लिए अपील कर रहे हैं। हममें से 20 करोड़ लोग इतनी आसानी से नष्ट होने वाले नहीं हैं। हम 20 करोड़ लोग लड़ेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि अगर इस तरह का कोई अभियान शुरू होता है तो कड़ा प्रतिरोध होगा और लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ेगा।
 
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है। यह मुसलमानों के बीच डर पैदा करने की कोशिश है। लेकिन मुसलमान हार नहीं मान लेंगे। मुसलमान इसका सामना करेंगे क्योंकि हमें अपना घर बचाना है, हमें अपनी मातृभूमि बचानी है, हमें अपना परिवार बचाना है, हमें अपने बच्चों को बचाना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख