Maharashtra : औरंगजेब की फोटो को बनाया था whatsapp प्रोफाइल पिक्चर, नवी मुंबई का 1 व्यक्ति गिरफ्तार

सोमवार, 12 जून 2023 (17:42 IST)
मुंबई। Aurangzebs Picture On Social Media Profile : नवी मुंबई में औरंगजेब की तस्वीर को व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबक आरोपी एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के आउटलेट में काम करता है। मुगल बादशाह औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं भड़क गई हैं। 
 
पुलिस ने जानकारी दी कि अमरजीत सुर्वे की ओर से एक मामला दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता की ओर से एक स्क्रीनशॉट दिया गया था जिसमें आरोपी ने कथित तौर पर औरंगजेब की फोटो को अपनी प्रोफाइल तस्वीर के रूप में लगाया था। शिकायतकर्ता अमरजीत एक हिन्दू संगठन का सदस्य है और उसने आरोपी से औरंगजेब की तस्वीर को हटाने के लिए कहा था।
 
फोटो नहीं हटाई तो शिकायत : आरोपी ने प्रोफाइल पिक्चर हटाने का वादा किया था। इसके बावजूद फोटो हटाया नहीं गया तो अमरजीत ने आरोपी के खिलाफ नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। 
 
पुलिस ने तब भारतीय दंड की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण आदि) और 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत शिकायत दर्ज की।
 
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया, पूछताछ की गई और फिर रिहा कर दिया गया। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी