Naxal attack in Chhattisgarh : सुकमा जिले में नक्सलियों ने ट्रक को IED से उड़ाया, CRPF कोबरा के 2 जवान शहीद

रविवार, 23 जून 2024 (17:45 IST)
2 CRPF jawans killed in IED blast in Sukma : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सिलगेर इलाके में रविवार को नक्सलियों ने जवानों के ट्रक पर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (IED) विस्फोट किया जिसमें में 2 जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हो गए।
ALSO READ: Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच
जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। सिलगेर इलाके में जवान नक्सलियों के तलाश अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनके ट्रक पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। 
ALSO READ: एक्शन में CBI, NEET UG गड़बड़ी में दर्ज की FIR
नक्सलियों के इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए जबकि कई जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के अस्पताल लाया जा रहा है। इधर, नक्सली हमले की सूचना पर अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। इलाके में अब तलाश अभियान तेज कर दिया गया है। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी