कोलकाता हवाईअड्डे पर नाइजीरियाई महिला के पास से मिले मादक पदार्थ, गिरफ्तार

मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (13:27 IST)
कोलकाता। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने कोलकाता हवाईअड्डे से एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिले हैं। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह बताया।


एनसीबी (पूर्वी क्षेत्र) के अधिकारियों ने डेविड ब्लेसिंग (30) के बैग से एलएसडी के 20 ब्लॉट बरामद किए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह सोमवार रात नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मुंबई से उड़ान से आई थी।

उन्होंने बताया कि एलएसडी की बरामदगी के बाद महिला ने अपने निजी अंगों में छिपाकर रखी 12 ग्राम कोकीन भी निकाली। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके शरीर के भीतर और अधिक मात्रा में मादक पदार्थ छिपाकर रखे गए हैं और उन्हें वह खुद नहीं निकाल सकती।
अधिकारी ने बताया, हम उसे नजदीक के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल लेकर गए जहां एक्स-रे में पता चला कि उसके गर्भाशय में कुछ छिपाकर रखा गया है। महिला को आगे की चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी