बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को नालंदा जिले के राजगीर में राज्य खेल अकादमी (SSA) और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।अत्याधुनिक एसएसए 90 एकड़ से अधिक भूमि पर फैला है और इसके निर्माण पर लगभग 750 करोड़ रुपये खर्चा आया है।
राज्य सरकार द्वारा 16 जुलाई 2021 को स्वीकृत बिहार खेल विश्वविद्यालय (BSU) भी इसी परिसर से संचालित होगा।एसएसए में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (ICS) भी शामिल है जो जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
खेल अकादमी में आउटडोर और इनडोर खेलों सहित 20 से अधिक प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा सकता है। इसमें हॉकी टूर्नामेंट और मैचों के लिए बिहार का पहला एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम भी है।
इस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य सरकार के अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी तथा एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में राज्य के नौ अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया।