एक जनवरी से डिजिटल होगी ओडिशा पुलिस

शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (12:29 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस एक जनवरी, 2018 से डिजिटल होने जा रही है और क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत प्रदेश के पुलिस थानों के कामकाज का कम्प्युटरीकरण किया जा रहा है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ई-गर्वनेंस पहल के तहत 61 करोड़ रुपए की लागत से यह परियोजना लागू की जा रही है।
 
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरपी शर्मा ने सीसीटीएनएस परियोजना की स्थिति की समीक्षा के बाद कहा कि परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए समूचे राज्य के 612 थानों में से 589 थानों को जरूरी हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से लैस कर दिया गया है।
 
शर्मा ने बताया, 'एक जनवरी, 2018 से थाना स्तर पर लगभग छह से सात मैनुअल रजिस्टरों को हटा दिया जाएगा और दोहरे काम से बचने के लिए सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन रखा जाएगा।'
 
सीसीटीएनएस को कोर बैंकिंग के समान बताते हुए शर्मा ने कहा कि सभी थानों में मामले, स्टेशन डायरी, केस डायरी और आरोप पत्र दर्ज करते वक्त अब ऑनलाइन काम किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी लैपटॉप, टैब और स्मार्ट फोनों का इस्तेमाल कर आसानी से डाटाबेस हासिल कर सकेंगे और रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी