शर्मा ने बताया, 'एक जनवरी, 2018 से थाना स्तर पर लगभग छह से सात मैनुअल रजिस्टरों को हटा दिया जाएगा और दोहरे काम से बचने के लिए सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन रखा जाएगा।'
सीसीटीएनएस को कोर बैंकिंग के समान बताते हुए शर्मा ने कहा कि सभी थानों में मामले, स्टेशन डायरी, केस डायरी और आरोप पत्र दर्ज करते वक्त अब ऑनलाइन काम किया जाएगा।