करिश्मा कपूर के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (07:36 IST)
मुंबई। मुंबई में पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर सहित 18 लोगों के घरों में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 35 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी इम्तियाज अंसारी उन घरों के मालिकों को कार्पेंटरी सेवा देने की बात करता था, जिनके घरों में वह चोरी करने की योजना बनाता था। संबंधित घरों में जब कोई भी नहीं होता था तब वह चोरी करता था।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें बांद्रा और इसके निकट के इलाकों में चोरी की शिकायतें मिली थी। उन्होंने बताया कि एक गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने करिश्मा कपूर के घर में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है।(भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें