राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण तिरूवनंतपुरम में तीन बांधों नेय्यर, अरूविक्कारा और पेप्पारा का फाटक खोल दिया गया है। इदुक्की जलाश्य में जलस्तर 2,395.38 फीट पर पहुंच गया। इसके जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है।
आज तड़के एक तार के संपर्क में आने से करंट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार रात, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था और जलग्रहण क्षेत्रों और नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सर्तक रहने को कहा गया था। (भाषा)