कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर मचा बवाल, विरोध के बाद मांगी माफी

रविवार, 25 सितम्बर 2022 (18:13 IST)
अशोकनगर। शिवपुराण से मशहूर हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि बयान के विरोध उन्होंने माफी मांग ली। पंडित प्रदीप मिश्रा ने अशोक नगर में आयोजित कथा के दौरान मंदसौर की बेटियों को देह व्यापार से जुड़ा हुआ बता दिया था। इस बयान के बाद मंदसौर में प्रदीप मिश्रा का भारी विरोध हो रहा था।

इसके बाद आज पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने बयान पर माफी मांगी। अशोक नगर में चल रही शिवपुराण की समाप्ति पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से मंदसौर वाले बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि मैं बेटियों से क्षमा चाहता हूं मेरा उद्देश्य बेटियों को आहत करना बिलकुल भी नहीं था और ना ही मैंने सभी बेटियों के लिए ऐसे बयान दिए थे।

अशोक नगर में शिव महापुराण कथा के दौरान उन्होंने कहा था कि वे मंदसौर में शिव महापुराण कथा का आयोजन करने जा रहे हैं। कथा को मंदसौर में करने का केवल उद्देश्य वहां की बेटियों को देह व्यापार से दूर करना है और उनसे देह व्यापार को छुड़वाना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी