चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि वह अभी भी अन्नाद्रमुक कोषाध्यक्ष हैं। पनीरसेल्वम ने यहां स्थित दो बैंकों को पत्र लिखकर कहा कि वे किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें। अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के बीच जारी जुबानी जंग के दौरान बीते तीन दिन से तमिलनाडु से दूर रह रहे तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव चेन्नई जाएंगे।
पनीरसेल्वम ने यहां मैलापोर क्षेत्र स्थित दोनों बैंकों, करूर व्यासा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया, के मुख्य प्रबंधकों को संबोधित किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी संविधान का नियम 20 कहता है कि पार्टी महासचिव पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा चुना जाएगा।