बहरहाल, तोता खाकी वर्दीधारी पुलिस को देख सकपका गया। पक्षी जानाबाई को गालियां देता है या नहीं यह देखने के लिए जैसे ही उसका पिंजरा महिला के पास लाया गया, उसने चुप्पी साध ली।
पुलिस इंस्पेक्टर पीएस डोंगरे ने बताया, महिला और उसके सौतेले बेटे के बीच जमीन को लेकर विवाद है। हमने तोते को बहुत सावधानी से देखा लेकिन थाने में शिकायतकर्ता से सामना होने के बाद उसने एक शब्द भी नहीं बोला।