मामला दर्ज किया गया : उन्होंने कहा कि वह मादक पदार्थ गांजा लग रहा था जिसकी अनुमानित कीमत 8.17 करोड़ रुपए आंकी। उन्होंने कहा कि सिंह के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सिंगापुर से आए एक यात्री के पास से 400 ग्राम सोना जब्त किया है। उन्होंने कहा कि उसके पास से लगभग 35.60 लाख रुपए की सोने की चेन और चूड़ी जब्त की गई है।(भाषा)