महंगाई से मिलेगी मुक्ति, 6 रुपए की प्लास्टिक से बनेगा 70 रुपए का पेट्रोल

बुधवार, 3 नवंबर 2021 (18:48 IST)
बिहार (Bihar) में एक ऐसी मशीन लगाई गई है जिसमें प्लास्टिक कचरा डालने पर फ्यूल का उत्पाद करती है। इस मशीन का उद्घाटन बिहार सरकार (Bihar Government) के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मंगलवार को किया।

जानकारी के मुताबिक इस मशीन में 6 रुपए की प्लास्टिक डालने से 70 रुपए तक का फ्यूल बनाया जा सकता है। इस मशीन को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना इलाके में लगाया गया है।

इस प्लांट पर 8 युवाओं की टीम ने मिलकर प्लास्टिक कचरे से बायो पेट्रोल और डीजल बनाने का काम शुरू कर दिया है। 

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि नगर निगम से वेस्ट प्लास्टिक खरीदकर पेट्रोल-डीज़ल तैयार किया जाएगा। हर दिन 200 किलो प्लास्टिक से 150 लीटर डीज़ल और 130 लीटर पेट्रोल का उत्पादन होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी