चेन्नई से आने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं तथा मुझे स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं है। यह एक नियमित जांच थी जिसे मैं पिछले 15 वर्षों से करा रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाह उड़ा रहे हैं। 73 वर्षीय विजयन चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 2 मार्च को भर्ती हुए थे और उन्हें शनिवार शाम 4 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।