थाने पर शराब पार्टी, 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड (वीडियो)

गुरुवार, 16 मार्च 2017 (15:15 IST)
ग्वालियर। होली के जश्न में डूबे पुलिस वालों ने थाने में जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान उन्होंने जमकर शराब पी। पुलिस वालों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधिक्षक ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।  
होली के दिन पुलिसकर्मियों को डयूटी करना पड़ती है इसलिए विभाग दूसरे दिन होली मनाता है। जिसके चलते पुलिस वालों ने थाना परिसर में होली मनाई थी। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने में मंगलवार को पुलिस को होली के दौरान जमकर शराब खोरी हुई। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी होली मनाने के जोश में होश खो बैठे।
देखते ही देखते इन पुलिसकर्मियों ने थाने को ही मयखाना बना दिया और डीजे की धुन पर जमकर हुडदंग मचाया। पता चला है कि किसी पुलिस वाले ने ही मोबाइल से अपने साथियों की वीडियों क्लीपिंग बना ली, जिसे बुधवार को वायरल कर दिया गया।
 
इस वीडियों में पुरानी छावनी थाने का मेन गेट दिख रहा है। जिसके ऊपर थाने का बोर्ड लगा हुआ है। खास बात यह है कि कुछ पुलिस वाले सिविल में दिख रहे है जबकि कुछ वर्दी में ही सीधे बोतल से ही शराब पी रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें