एयरलाइन ने रविवार को यह जानकारी दी। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 10 मार्च को हुई इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है। एयर इंडिया ने कहा, 10 मार्च को लंदन-मुंबई की हमारी उड़ान एआई130 का एक यात्री शौचालय में धूम्रपान करता पाया गया। इसके बाद बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उसने अशिष्ट और आक्रामक व्यवहार किया।
विमान के मुंबई पहुंचने पर उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। एयरलाइन ने कहा, नियामक को घटना के बारे में विधिवत सूचित कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, हम मामले को लेकर जारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
एयरलाइन ने रविवार को बयान में कहा, एयर इंडिया यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी व्यवहार के लिए बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति का पालन करती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)