कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद

मंगलवार, 22 जून 2021 (21:40 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में मंगलवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक पुलिस अधिकारी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के नौगाम थाना क्षेत्र के कनिपोरा में आतंकवादियों ने पुलिस निरीक्षक परवेज पर उनके आवास के पास गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी