रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पुलिस के सामने ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आगे की कार्रवाई के लिए बकरी का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके बाद ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाने में ऐसा एक मामला सामने आया है।
बताया गया है कि एक बकरी जब दूसरे किसान के खेत में फसल चरने लगी तो नाराज किसान ने कथित तौर पर तीर-धनुष के उसे मार डाला। बकरी के मालिक और आरोपी किसान के बीच खूब झगड़ा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
बकरी के पोस्टमॉर्टम के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी, यह सुनने में अटपटा लग सकता है लेकिन मनेन्द्रगढ़ थाने में ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई गई। बताया गया है कि जब एक बकरी दूसरे किसान के खेत में फसल चरने लगी दूसरे नाराज किसान ने कथित तौर पर तीर-धनुष से उसे मार डाला।
मामले की शिकायत करने वाले किसान फूल सिंह का कहना है, मैं अपनी गाय-बकरी को लेकर घर पानी-पीने आया था। इस बीच में मेरी बकरी दौड़कर राम चरन के खेत में चली गई और उसने तीर-धनुष से मेरी बकरी को मार दिया। मैंने अपनी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।
मामले में जांच अधिकारी बीडी बीदर का कहना है कि हमें शिकायत मिली थी कि फूल सिंह की बकरी को मार दिया गया है, हमने आईपीसी की धारा 429,294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे। पिछले साल एक और मामले में एक बकरे को जेल में डाला गया था।