कमलनाथ पर भी कार्रवाई करे कांग्रेस, भाजपा ने उठाया सवाल

Webdunia
सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (14:23 IST)
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा कि इस पार्टी को इसी नरसंहार के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।
 
 
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था। इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा कांग्रेस के लिए झटका है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई भी करे जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है। गौरतलब है कि कमलनाथ सोमवार दोपहर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख