अब पैसे पेड़ पर भी लग सकते हैं-प्रो. गौरव लोढ़ा

Webdunia
शनिवार, 9 जनवरी 2021 (22:23 IST)
वड़ोदरा। स्थित पारूल विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनोमिक्स की ओर से 19 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक 'एक्सप्लोरिंग न्यू पेरादिग्म इन द ग्लोबल इकॉनामी विद क्रिप्टो करेंसी' विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।
 
वेबिनार के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता कॉमर्स के प्रो. गौरव लोढ़ा ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। वेबिनार में उन्होंने क्रिप्टो करेंसी की परिभाषा दी एवं इसे डिजिटल करेंसी एवं डिजिटल असेट्‍स बताया। डॉ. लोढ़ा ने ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी, क्रिप्टोकरेंसी की एडवांटेज एवं डिस एडवांटेज के बारे में बताया।
 
उन्होंने फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के दौरान हुए नुकसान एवं फायदे के बारे में जिक्र किया। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास, मार्डन क्रिप्टोकरेंसी, मैकेनिज्म एंड प्लेटफॉर्म, ब्लॉकचैन तकनीक, प्रोसेस ऑफ ब्लाक चैन, स्कॉप एंड एसेप्टेबिलिटी, क्रिप्टो करेंसी के प्रकार, इमेरजेंस ऑफ ए बिजनेस इकोसिस्टम, क्रिप्टो करेंसी इंडस्ट्री सेक्टर, लीगल ऑसपेक्ट ऑफ क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन वॉलेट ग्रोथ, क्रिप्टो एक्सचेंज यूजर ग्रोथ, टोटल क्रिप्टो एक्सचेंज वोल्यूम, लिमिटेशन ऑफ क्रिप्टोकरेंसी एवं इसके ग्लोबल इकॉनोमिक पर प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से बताया।
 
स्वागत भाषण विवि के डीन प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत ने दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर जय भट्ट ने प्रो. लोढ़ा का परिचय दिया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र परमार, अचलेंद्र कटियार, गोपी शाह, भौतिक पटेल, इशानी स्मिता पटेल, भूमिका दवे, पुनीत पाठक, मिहिर कुमार सेठ, रेवती यादव सहित 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में प्रो. लोढ़ा ने प्रश्नों क जवाब भी दिए। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख