किशन भरवाड हत्या मामला : हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हत्यारों के एनकाउंटर की मांग

सोमवार, 31 जनवरी 2022 (17:37 IST)
गुजरात में अहमदाबाद जिले के धंधुका गांव में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू युवक किशन भरवाड की हत्या का मामला उग्र होता जा रहा है। राजकोट में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाने के कारण पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विभिन्‍न नारों के साथ हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की।

खबरों के अनुसार, 25 जनवरी को 2 बाइक सवार शार्प शूटरों ने किशन शिवाभाई बोणिया (भरवाड) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से ही अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन में चौधरी, भरवाड और ठाकोर समाज के लोग किशन के पोस्टर पर लिखे 'किशन हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' जैसे नारों के साथ हत्यारों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। इस बीच भीड़ के उग्र के हो जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।

पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में अहमदाबाद के एक मौलवी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी में मारे गए किशनभाई बोणिया (भरवाड) ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया पर कोई विवादित पोस्ट की थी। इसको लेकर धंधुका मुस्लिम समाज द्वारा स्थानीय थाने में फरियाद दी गई थी।

गौरतलब है कि गुजरात के एक छोटे से गांव धंधुका में रहने वाले किशन भरवाड की हत्या की पूरी योजना अहमदाबाद में ही हुई थी। इसमें मुंबई स्थित कमर नाम के एक मौलाना के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी